हाईवे पर गिरे पैसे किसके थे?
दरअसल यह रकम एक व्यापारी की है, जो वाराणसी से दिल्ली जा रहा था। व्यापारी का नाम भावेश है। भावेश वाराणसी से एक लग्जरी बस में बैठकर दिल्ली के लिए निकला था। भावेश के पास नोटों से भरा एक बैग था, जिसमें लगभग 8-10 लाख रुपए होने का दावा किया गया है।
हाईवे पर कैसे बिखरे पैसे?
भावेश का कहना है कि बस प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर मौजूद जायसवाल ढाबा पर खाना खाने के लिए रुकी, तभी बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उसका बैग चुरा लिया। बैग चुराकर भागते समय बदमाशों से गलती से बैग खुल गया और सारा पैसा हाईवे पर बिखर गया। इन पैसों को आसपास से गुजरने वाले लोगों ने लूटना शुरू कर दिया।
पुलिस को है शक
हालांकि पुलिस को भावेश की कहानी पर शक है। शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि भावेश की लापरवाही के कारण बैग बैग बस गिर गया और सारे पैसे बिखर गए। अब अपनी गलती को छिपाने के लिए भावेश ने झूठी कहानी रची और सारा इल्जाम कथित बदमाशों के सिर मढ़ दिया।
पुलिस कर रही है जांच
हाईवे पर नोट उड़ने की सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक बैग से पैसे गिरने का कोई पुख्ता कारण पता नहीं चला है।

