बेहट (सहारनपुर)। कोतवाली पुलिस की चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गांव रेढ़ी मोहिउद्दीनपुर निवासी फैजान पुत्र अब्दुल खालिक के रूप में की है।
इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह वह पुलिस टीम के साथ जनता रोड पर गांव पिठौरी के मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच गांव लंढौरा चौक की ओर से काले रंग की सेंट्रो कार आती दिखाई दी।
कार रोकरने पर करने लगे फायर
कार में दो लोग सवार थे।पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने कार गांव पिठौरी की ओर दौड़ा दी। पुलिस टीम ने बदमाशों की कार का पीछा किया तो उनकी कार गांव मड़ौरा के खंडजे पर उतार दी कुछ दूर आगे कार कच्चे रास्ते में फंस गई। जिसके बाद दोनों बदमाश कार को छोड़कर पुलिस पर फायर करते कर जंगल की तरफ भागने लगे।
एक बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस की जवाबी फायरिग में एक बदमाश दाहिनी टांग में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को पुलिस जिला अस्पताल ले गई। जिसके पास से तमंचा, कारतूस व गोहत्या में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया है।

