लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ ऑडिट भवन के कर्मचारी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर गर्भपात कराया उसके बाद फरार हो गया, जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की है।
यह है पूरा मामला
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के अनुसार उसके पति की मौत हो चुकी है, जिसके चलते वह अपनी बेटी के साथ मकान के पहले तल पर रहती है। आर्थिक तंगी के कारण उसने फरवरी 2024 में दिनेश गुप्ता की सिफारिश पर ऑडिट भवन गोमतीनगर में कार्यरत कर्मचारी को दूसरे तल पर एक कमरा किराए पर दिया था।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी एक दिन अपने जन्मदिन की बात कहकर समोसा और कोल्ड ड्रिंक लेकर पीड़िता के घर आया और नशीला पदार्थ मिला पेय पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया। इसके बाद उसने महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी एक दिन अपने जन्मदिन की बात कहकर समोसा और कोल्ड ड्रिंक लेकर पीड़िता के घर आया और नशीला पदार्थ मिला पेय पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया। इसके बाद उसने महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़ित को नवंबर 2024 में पता चला कि वह गर्भवती यह बात उसने आरोपी को बताई तो उसने मेडिकल स्टोर से दवा लाकर जबरन उसे खिलाई, जिससे उसका गर्भपात हो गया। इसके बाद आरोपी फरवरी 2025 में अचानक अपना सामान लेकर वहां से निकल गया।
लगभग एक महीने तक पीड़िता से टेलीग्राम पर बात करता रहा, लेकिन पीड़िता ने जब उससे शादी करने को बात की तो वह पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें और तुम्हारी बेटी को अगवा कर उसकी हत्या करवा देगा। उसका भाई पुलिस में है, इसलिए कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता है।
लगभग एक महीने तक पीड़िता से टेलीग्राम पर बात करता रहा, लेकिन पीड़िता ने जब उससे शादी करने को बात की तो वह पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें और तुम्हारी बेटी को अगवा कर उसकी हत्या करवा देगा। उसका भाई पुलिस में है, इसलिए कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता है।
पीड़िता ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

