किसी को भूखा नहीं सोने देंगे
देश की सेना व नागरिकों के लिए खाद्यान्न की पूर्ति सर्वखाप पंचायत सुचारू रखेगी। किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। साथ ही सर्वखाप पंचायत देश की रक्षा के लिए बिना वेतन के जवान उपलब्ध कराएगी। सभी प्रस्तावों का उपस्थित खाप चौधरियों, थांबेदारों ने हाथ उठाकर जय जवान, जय किसान के नारे के साथ स्वीकार किया।
नरेश टिकैट बोले, देश चुप नहीं रहेगा
पंचायत में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि भारत कभी भी युद्ध के पक्ष में नही रहा, लेकिन जब आतंकी निर्दोष लोगों को मारेंगे तो देश चुप नहीं रहेगा। सेना ने पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को मुहं तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय मतभेद भुलाकर देश के लिए संगठित होकर चलना है। सर्वखाप पंचायत की आपात बैठक में रखे प्रस्तावों को सरकार को भेजने के लिए बुढाना तहसील के नायब तहसीलदार अमन सिंह को ज्ञापन दिया गया।
फसल काटने वाले औजार से काट देंगे दुश्मन का सिर
घनघस खाप चौधरी सुखपाल सिंह ने कहा कि देश की रक्षा को खापों के लिए परीक्षा की घड़ी है। खाप निर्णय लेने में पीछे नहीं हटेंगी। जिस औजार से किसान फसल काटते है, उसी से दुश्मन को भी काट देंगे। देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह ने 1857 की क्रांति का जिक्र करते हुए कहा कि सोरम की ऐतिहासिक चौपाल पर लिए निर्णयों से क्रांति आती है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह देशवाल, बत्तीसा खाप के चौधरी विनय चौधरी, पंवार खाप के चौधरी धर्मवीर सिंह, घनघस खाप के चौधरी सुखपाल सिंह, कुशवाह खाप चौधरी ठाठ सिंह, गुलिया खाप के चौधरी गौरव सिंह, खोखर खाप के चौधरी संजीव खोखर, हुड्डा खाप के चौधरी जितेंद्र सिंह, अहलावत खाप के चौधरी गजेंद्र अहलावत, लटियान खाप के चौधरी विरेंद्र सिंह, रूहल खाप के चौधरी सुशील सिंह, बेनीवाल खाप के चौधरी अमित बेनीवाल, कालखेंडे खाप के चौधरी संजय सिंह, दांगड खाप के चौधरी ओमपाल सिंह मौजूद रहे।