पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना की पराक्रम कार्यवाही को सैल्यूट, समाजवादी पार्टी

मासिक बैठक में वक्ताओं ने भारतीय सेना की वीरता को किया सलाम

मुजफ्फरनगर
समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के मासिक बैठक महावीर चौक कार्यालय पर जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत के संचालन में संपन्न हुई।
मासिक बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने अपने संबोधन में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमला बोलकर की गई वीरतापूर्ण कार्यवाही पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए भारतीय सेना के सफल पराक्रम को को पूरे देश की जीत बताया उन्होंने इस स्थिति में पूरे भारतवासियों से एकजुट होने का आह्वान किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने कहा कि आतंक व देश की सुरक्षा को लेकर जब भी कठिन समय आया हमारी भारतीय सेना ने हमेशा अदम्य साहस से देश का नाम ऊंचा किया है तथा सभी भारतवासी एकजुट होकर पाकिस्तान के आतंक के खिलाफ जीत हासिल करेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा कि आतंकवादियों व पाकिस्तान की हर करतूत का करारा जवाब हमारी वीरता की पहचान भारतीय सेना देती है ये आज पूरी दुनिया देख रही है।
मीटिंग में समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से बूथ सैक्टर कमेटी को मजबूती से पुनर्गठित करने तथा निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी अपनी वोट चेक करने नई वोट बनवाने पर घर घर जाकर सक्रिय भूमिका का भी आह्वान किया गया।
मासिक बैठक को जिला उपाध्यक्ष ठाकुर सुखपाल सिंह, सुरेशपाल प्रजापति धर्मेंद्र सिंह नीटू जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन विधानसभा अध्यक्ष डॉ अविनाश कपिल,सादिक चौहान सत्यदेव शर्मा,सतबीर त्यागी,अकरम खान,सपा नेता सत्येंद्र पाल,असद पाशा,सचिन पाल, सरताज मलिक,मास्टर अल्ताफ,सुमित पंवार बारी,इमलाक प्रधान, सभासद व सपा नेत्री वकीला बेगम, पंकज सैनी,काजी इरफान, हनीफ इदरीसी, प्रदीप डबास,जिलाध्यक्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी नेपाल सिंह एडवोकेट, जिलाध्यक्ष यूथ बिग्रेड राशिद मलिक,सभासद हसीब राणा,शहजाद चीकू, नौशाद कुरैशी आदि ने संबोधित करते हुए भारतीय सेना की आतंकियों पर सफल स्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना पर गर्व जताया।
मीटिंग में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी समाजवादी मजदूर सभा जिला अध्यक्ष नासिर राणा जिला महासचिव सपा मजदूर सभा रामपाल सिंह पाल सपा नेता हाजी गुफरान तेवड़ा, हाजी मूसा तेवड़ा अनुज गुर्जर,सैयद मोहम्मद मेंहदी,सलीम कुरैशी, डॉ अलीशेर अंसारी,अनैश निर्वाल,जितेंद्र कश्यप, मौ,इकबाल,जुनेद आलम,लोकेंद्र जयंत सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *