इक़रा हसन के साथ खड़ा है गुर्जर समाज : चौधरी इलम सिंह गुर्जर

मुज़फ्फरनगर। राकेश टिकैत के साथ हुए अभद्र व्यवहार के बाद सम्मान बचाओ रैली में कैराना सांसद इक़रा हसन के बयान को लेकर छिड़े विवाद के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी ईलम सिंह गुर्जर ने प्रेस में बयान जारी करते हुए कहा कि इक़रा हसन गुर्जर समाज की बेटी है।
इक़रा हसन मीर भोज को लेकर हुए विवाद में गुर्जर समाज के साथ मजबूती से खड़ी थी, इक़रा हसन व नाहिद हसन खुलकर गुर्जर समाज के साथ आये थे, वो हमारे समाज की बेटी है, उसके खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त से बाहर हैं। इक़रा के खिलाफ कोई भी षड्यंत रचने की कोशिश की तो गुर्जर समाज मुहतोड़ जवाब देंगा।
सम्मान बचाओ रैली में जो भी शामिल हुआ, वो किसान के सम्मान में हुआ है, इक़रा भी किसान के सम्मान में आई थी। अन्य लोग भी शामिल हुए थे, लेकिन सिर्फ इक़रा को टारगेट किया जा रहा है, जो भाजपा व आरएसएस की भद्दी मानसिकता दर्शाती है।
भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से जब मीडिया ने टिकैत की पगड़ी प्रकरण को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा इस पर कोई बात नही होनी चाहिए। ये मामला अब खत्म हो गया लेकिन इक़रा हसन को लेकर तुरंत बोले गलत कहा है। ये भेदभाव नहीं तो क्या है, मगर ऐसा नहीं है, कोई इक़रा को अकेला समझने की कोशिश न करें। इक़रा के साथ गुर्जर समाज मुस्तैदी के साथ खड़ा है। इक़रा हसन हमारी बेटी है और गुर्जर समाज अपनी बेटी के सम्मान के लिए किसी हद तक भी जाकर उसकी आवाज़ बनने का काम करेगा।
आगे चौधरी ईलम सिंह गुर्जर ने कहा कि बीजेपी आरएसएस के लोग चाहे कुछ भी बोले। हर समय मार काट की बात करते है। जगह जगह एक विशेष समुदाय के खिलाफ जहर उगल रहे है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही होती है, मगर विपक्ष का कोई आदमी इनका पलटवार भी कर देता है तो उसके खिलाफ भाजपा तंत्र लग जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *