केदारनाथ धाम से वापस आ रहे श्रद्धालुओं ने साझा किये अपने अनुभव
रुद्रप्रयाग पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया केदारनाथ धाम यात्रा सकुशल चल रही है। इस बार की यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को टोकन व्यवस्था प्रारम्भ की गयी है। अपना टोकन प्राप्त करने के बाद अपने टाइम स्लॉट में ही संगम ब्रिज के निकट से कतार में लगना होता है। कतार में लगने के उपरान्त श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ दर्शन कराये जा रहे हैं। दर्शन करने के उपरान्त वापस आ रहे श्रद्धालुओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया गया है कि दर्शन व्यवस्था अच्छी है, चूंकि भीड़ अधिक है तो व्यवस्था बनाने में भी समय लगता है। उनका कहना है कि उनको इस यात्रा में आनन्द का भाव मिला है।
कहने का तात्पर्य यही है कि श्रद्धा एवं भक्ति भाव से ही बाबा के दर्शन आसानी से हो सकते हैं।

