न्यायालय द्वारा छात्राओं को किया जागरूक अपर जनपद न्यायाधीश रीतिश सचदेवा

अदनान अख़्तर
मुजफ्फरनगर:आज माननीय जनपद न्यायाधीश डॉ अजय कुमार के निर्देशन में अपर जनपद न्यायाधीश रितीश सचदेवा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सनातन धर्म इंटर कॉलेज रोडवेज बस स्टैंड मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने छात्र एवं छात्राओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जागरूक किया।


सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कानूनी जानकारी से जागरूक किया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं से कहा समाज में एक अच्छा नागरिक बनने के लिए अपराध के खिलाफ आवाज उठाएं और अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर पुलिस प्रशासन 112, महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि के बारे में जागरूक किया। बालिकाओं से कहा *”चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो”* पेरालीगल वॉलिंटियर गौरव मालिक ने साइबर क्राइम के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया जिसमें उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी व्यक्तिगत बातें साझा ना करें एवं किसी भी आर्थिक घटना होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
कार्यक्रम के अंत में आगामी अक्षय तृतीया के बारे में अतिथि द्वारा बालिकाओं को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया एवं समाज में बाल विवाह न होने के प्रति शपथ दिलाई गई। विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा आये हुए अतिथियों का सम्मान किया एवं आग्रह किया के इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यालय में निरंतर होते रहने चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकगण पैरालीगल वालंटियर धनीराम, हेडकांस्टेबल अमरजीत, अमित, नितिन कुमार आदि लोगों का सहयोग रहा।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *