पचमोहनी। गोल्हौरा थानांतर्गत इटवा-बांसी मार्ग के बरगदवा मोड़ पर शनिवार देर रात बाइक पुल के पास गड्ढे में जा गिरी। इसमें 27 वर्षीय युवक संदीप गिरी की जहां मृत्यु हो गई तो साथ में बैठे 18 वर्षीय आलोक गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी रविवार की सुबह में हुई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा में भर्ती कराया गया।
इटवा थाना के ग्राम गौरा मंगुवा निवासी संदीप गिरी पुत्र सुखराम गिरी बावर्ची का काम करता था। कल वह अपने गांव के आलोक गौतम पुत्र महेश गौतम के साथ बांसी में मिठाई बनाने के लिए गया था। रात करीब डेढ़ बजे संदीप ने अपने घर पर फोन किया कि बांसी से काम पूरा करके घर के लिए लौट रहे हैं।
इस बीच रास्ते में वह जैसे ही बरगदवा पुल के पास पहुंचा, खतरनाक मोड़ के पास बाइक सीधे गड्ढे में जा गिरी। सुबह में उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो फिर इसकी जानकारी सभी को हुई। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। स्वजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। संदीप की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि आलोक गंभीर रूप से घायल था। तत्काल उसे सीएचसी इटवा में भर्ती कराया गया।
उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की खबर पर संदीप के घर पर मातम फैल गया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रभारी थानाध्यक्ष राम मिलन आजाद ने बताया कि मार्ग दुर्घटना के बारे में जानकारी सुबह में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करके पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *