मुज़फ्फरनगर:रोहना टोल प्रशासन से मिला भाकियू टिकैत NCR अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में पावटी गांव के किसान ग्रामवासियों का अनुसार उनका गांव टोल से पांच किलोमीटर की दूरी पर है और उनसे टोल लिया जाता है जब की गुनारसा गांव 10किलोमीटर की परिधि में आता उसको फ्री निकला जाता है आज उसी कड़ी में टोल प्रशासन से की मुलाकात इस मौके पर अंकित त्यागी नवीन त्यागी कपिल त्यागी मनोज त्यागी नमन त्यागी गोलू त्यागी वर्णित त्यागी कनिष्क त्यागी अमित वर्मा अंकित शहजाद बिट्टू त्यागी खुशहेंदर त्यागी अर्चित त्यागी।
बता दे रोहन टोल के द्वारा रोहन गांव में जाने वाले रास्ते पर भी टोल लगा रखा है वही 10 किलोमीटर क्षेत्र में आने वाले गांवो से भी टोल वसूल रहे हैं।।
" "" "" "" "" "