इस दौरान पेट्रोल पंप पर आए बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सेल्समैन से बाइक में 200 का पेट्रोल भरवाया। इसके बाद बदमाशों ने अपने साथ लेकर आए बोतल में सेल्समेन से पेट्रोल भरने को कहा। इस पर सेल्समैन ने मना करते हुए बदमाशों से मैनेजर के कहने पर तेल देने की बात कही।
इस पर उन्होंने दोनों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस बीच दोनों बदमाशों ने मैनेजर राजू पर ताबड़तोड़ गोलियां की बरसात कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपित धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। दो गोली मैनेजर की बाहों व दो गोली सीने पर मारी गई।
सेल्समेन अरुण और दयानंद घायल मैनेजर को लेकर सीएससी सिकंदराबाद पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मैनेजर राजू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि पेट्रोल पंप परिसर में लगे डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है।
पंप मालिक पर हत्या कराने का आरोप
जानकारी मिलने पर पेट्रोल पंप परिसर पहुंचे मृतक के स्वजन ने पंप मालिक से नोकझोंक करते हुए मैनेजर की हत्या कराने का आरोप लगाया। मृतक के छोटे भाई कुलदीप व तेजिंदर ने बताया कि क्षेत्र के लोगों पर करीब 2 लाख का तेल की रकम उधार चल रही है। जिसके चलते पंप मालिक राहुल उसके भाई के साथ आये दिन गाली गलौज प्रताड़ित करता रहता है।
पंप मालिक के दवाब के चलते उसके भाई ने अपनी सात भैंसों में पांच भैंस बेचकर 1.60 लाख की रकम की मंगलवार को भरपाई की। रकम भुगतान करने के दौरान भी मालिक ने अभद्रता की ओर जान से मरवाने की धमकी दी। आरोप है कि वारदात से करीब दो घंटे पहले पंप मालिक ने परिसर में अपने लाइसेंसी हथियार से करीब 6 राउंड फायरिंग भी की थी। हालांकि पूछने पर पंप मालिक ने लगाए आरोप को बेबुनियाद बताया।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा।