ठग को भेजा यूपीआइ स्कैनर
शाम पांच बजे फिर फोन किया और 14 अप्रैल की तारीख फाइनल करने की बात कही। इस पर उन्होंने कहा कि मंदिर की स्थापना कराने में तीन दिन लगते हैं। इसलिए मिलकर ही तारीख तय कर पाएंगे, जिसके बाद ठग ने यूपीआइ का स्कैनर मांगा। कहा कि कुछ धनराशि भेज देता हूं। वह उसके झांसे में आ गए और यूपीआइ स्कैनर भेज दिया।
51 हजार रुपये की ठगी
फोन काटने के करीब पांच मिनट बाद उसने फिर काल की और अनुपम को अकाउंट बैलेंस चेक करने को कहा। उन्होंने जैसे ही बैलेंस चेक किया कुछ ही सेकेंड में उनके खाते से 11 हजार रुपये कट गए। 25 मिनट बाद उन्होंने फिर से बैलेंस चेक किया, जिसके बाद 51 हजार रुपये और कट चुके थे।
अनुपम मिश्रा ने बताया कि एलआईयू और हंसपुरम चौकी से फोन आया था, लेकिन ठगी होने के कारण उन्होंने फोन पर देने से इनकार कर दिया। एलआईयू कार्यालय और हंसपुरम चौकी जाकर तहरीर व अन्य दस्तावेज देंगे। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने घटना की जानकारी से इनकार किया। कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।