नई दिल्ली। एडिलेड में गुरुवार को टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रात रही। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, टीम को भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। टीम के दिग्गज पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम के “वर्कलोड मैनेजमेंट” की आलोचना की है।
भारत के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय क्रिकेट को “वर्कलोड मैनेजमेंट” से आगे बढ़ने की जरूरत है, आगे जोर देकर कहा कि खिलाड़ी इसे भूल जाते हैं जब इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं। जब आप विश्व कप नहीं जीत सकते तो वर्कलोड-वर्कलोड की बात करते हैं। जो टीम न्यूजीलैंड के लिए जा रही है उसमें बदलाव हुए हैं तो वर्क लोड कैसा।
“आईपीएल में नहीं होता वर्कलोड”
इंडिया टू डे ग्रुप से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, “आप आईपीएल खेलते हैं, पूरा सीजन खेलते हैं, वहां आप ट्रैवलिंग करते हैं। सिर्फ पिछला आईपीएल 4 सेंटर्स में हुआ था, बाकी सब जगह आप इधर-उधर आते-जाते रहते हैं। वहां काम का बोझ नहीं होता? सिर्फ जब भारत के लिए खेलना होता है, वो भी तब जब आप नॉन-ग्लैमरस कंट्रीज में जाते हैं, तब आपका वर्कलोड बनता है? ये बात गलत है।
“खिलाड़ियों को ज्याद मिल रहा लाड-प्यार”
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, “वर्कलोड और फिटनेस साथ में नहीं हो सकते। अगर आप फिट हैं, तो वर्कलोड का सवाल कहां आया? हम मराठी में कहते हैं, कि थोड़ा लाड करते हैं, वो थोड़ा कम करें। हम आपको टीम में ले रहे हैं, हम आपको काफी रिटेनर फीस भी दे रहे हैं। अगर वर्कलोड की वजह से आप खेल नहीं रहे, फिर रिटेनर फीस भी छोड़ दें।
" "" "" "" "" "