मुज़फ्फरनगर:ग्रीन स्टेट एटूजेड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव संपन्न होने के बाद कॉलोनी के निवर्तमान अध्यक्ष शलभ कौशिक ने पूर्व मंत्री संजीव बालियान से शिष्टाचार भेंट की, इस दौरान पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने शलभ कौशिक एडवोकेट से चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी ली,शलभ कौशिक एडवोकेट ने कॉलोनी की पूर्व में उठाई गई सीवर की समस्या को लेकर बातचीत स्थाई समाधान कराने की मांग की,पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने आश्वासन दिया कि कॉलोनी की नवगठित कार्यकारिणी टीम के साथ जल्द ही बैठक करते हुए इस समस्या का शीघ्र अति शीघ्र ही निवारण कराया जाएगा,कॉलोनी अब नगर पालिका का क्षेत्र है,इसको लेकर शलभ कौशिक एडवोकेट ने नगर पालिका द्वारा भी कॉलोनी में विकास कार्य कराए जाने को लेकर जोर दिया
" "" "" "" "" "