अमित सिंह पटेल/राजसत्ता पोस्ट
लखनऊ।अपना दल ( एस) निकाय चुनाव में भी चाहता है भाजपा से हिस्सेदारी , पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कहा समझौता ना हुआ तो अकेले लड़ेंगे नगर निकाय चुनाव,लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के बाद अब अपना दल (एस) निकाय चुनाव में भी भाजपा गठबंधन में निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा नगर निकाय चुनाव में सीटों को लेकर भाजपा के साथ हमारी बातचीत चल रही है जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा, राष्ट्रीय अधिवेशन में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं नगर निकाय चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं पार्टी मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी अगर निकाय चुनाव को लेकर समझौता नहीं हुआ तो हम अकेले ही चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
राज्यस्तरीय पार्टी का ओहदा मिलने के बाद अपना दल (सोनेलाल) का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन शुक्रवार 4 नवंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संपन्न हुआ। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल निर्विरोध पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं थी,अपना दल (एस) के 12 विधायक, दो सांसद और एक विधान परिषद सदस्य है, विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं तो वही पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में मंत्री है।।
" "" "" "" "" "