इटावा-

इटावा की लाइन सफारी पार्क में शेरनी नीरजा ने दिया होली का तोहफा।

इटावा लायन सफारी की शेरनी नीरज ने दूसरी बार दिया तीन शावको को जन्म।

लायन सफारी की शेरनी नीरज की मीटिंग गुजरात से आए न शेर कान्हा से नवंबर 29 से लेकर 1 दिसंबर के मध्य हुई थी।

शेरनी नीरज ने 16 मार्च को प्रथम शावक को 2:15 पर, दूसरे शावक को 2:55 तथा तीसरे शावक को 3:18 पर जन्म दिया।

शेरनी नीरजा द्वारा जन्मे तीनों शावक पूर्णतः स्वस्थ है। शेरनी नीरजा द्वारा जन्म दिए गए तीनों शावको का पूर्णतः ख्याल रखा जा रहा है।

वर्तमान में लायन सफारी पार्क में कुल मिलाकर 15 शेर है जिसमें से 8 मादा शेरनी व 7 बब्बर शेर है।

लायन सफारी पार्क के डायरेक्टर डॉक्टर अनिल पटेल ने बताया कि शेरनी व उसके तीनों बच्चे पूर्णता स्वस्थ है और आज दोपहर में शेरनी नीरज ने तीन शावकों को जन्म दिया है।

सफारी डायरेक्टर डॉक्टर अनिल पटेल ने बताया कि इससे पूर्व शेरनी नीरज ने जून 2024 में तीन शावको को दिया था जन्म जिसमें दो शावको को सफारी प्रशासन ने दूध पिलाकर किया बड़ा।

बाइट:-डॉ अनिल पटेल (निदेशक लायन सफारी पार्क इटावा)

रिपोर्ट:-सौरभ द्विवेदी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *