काशीपुर। उपचार के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से फरार आरोपित को आइटीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पर पूर्व में 14 मामले विभिन्न थानों में पंजीकृत है।
आइटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि 18 फरवरी को हल्द्वानी कोतवाली से सूचना मिली थी कि आरोपित रोहित कुमार पुत्र मनीपाल निवासी चैती गांव थाना आइटीआइ सुशीला तिवारी अस्पताल से उपचार के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बताया कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। जिसके बाद तलाश शुरू की गई।

टांडा त‍िराहे के पास से ग‍िरफ्तार

गुरुवार को टीम के पास मुखबिर से सूचना आई कि फरार आरोपित रोहित कुमार खड़कपुर से अपनी बाइक से काशीपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने सत्यम पैलेस के पास उसकी पहचान होने पर पीछा कर टांडा तिराहे के पास पकड़ लिया। आरोपित ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए वह इलाज का बहाना बनाकर अस्पताल से भागा था।

थाना प्रभारी रौतेला ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना हल्द्वानी कोतवाली को दे दी गई है। वहां से टीम रवाना हो चुकी है। टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, अनुज त्यागी, गिरीश विद्यार्थी और एसपीओ अमिताभ सिज्वा शामिल रहे।

सेवानिवृत एएनएम के घर लूट करने वाले फरार बदमाश समेत दो तीन गिरफ्तार

उधर, नानकमत्ता में पुलिस ने दिनदिहाड़े घर में अकेली सेवानिवृत्त एएनएम को बंधक बनाकर हथियारों के बल पर जेवरात व नगदी की लूट में फरार मेरठ के एक बदमाश समेत तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूटा गया आभूषण बरामद कर लिया है। पुलिस ने लूट में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ में पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था।

नौ फरवरी को तीन हथियार बंद बदमाशों ने वार्ड संख्या तीन निवासी शाहिन पत्नी रहीश अहमद को बंधक को बनाकर हथियार से धमकाकर घर की अलमारी से लाखों रुपये की ज्वेलरी व 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे। 14 फरवरी को लूट में शामिल दो बदमाश अली जमा पुत्र अहमद निवासी-थाना मिर्जापुर शहजहांपुर, जुबैर ऊर्फ बबलू पुत्र अनीश निवासी फतेहगंज बरेली को ग्राम सिद्धा नवदिया में लूट के माल का बंटवारा करने के दौरान पुलिस मुठभेड़ में धर दबोचा था। पुलिस लूट में शामिल तीसरे बदमाश की तलाश में थी।
पुलिस ने गुलजार पुत्र चांदू निवासी जुलेड़ा थाना सरधना जिला मेरठ के बदमाश सहित लूट वाले घर की रेकी में शामिल ग्राम सिद्धा नवदिया निवासी जोगा सिंह पुत्र दीदार सिंह व नरेन्द्र कुमार ऊर्फ पप्पू पुत्र स्व. विजय पाल निवासी वार्ड संख्या मीना बाजार बनबसा जिला चम्पावत को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से लूट की कंगन, झुमके, पाजेब व अंगूठी और 30 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि बदमाशों से लूटे गए आभूषण में काफी कुछ बरामद हो गया है। रहीस अहमद के परिवार को जानता था जोगा बाजार की लूट में पुलिस की पकड़ में आए जोगा सिंह रहीस अहमद के परिवार को अच्छी तरह जनता था। जोगा को पता था कि शाम को पत्नी घर में अकेली रहती है और पति टहलने चले जाता है। दूध सप्लाई करते समय जोगा ने पूरी रेकी कर बदमाशों से संपर्क कर घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *