शासन ने जारी की पहली किस्त
मंधना टिकरा भाऊपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 269.48 लाख और बरीपाल से लेकर असधना मार्ग के लिए 5.89 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। अभी तक यह मार्ग तीन मीटर चौड़े थे। चौड़ीकरण के बाद यह मार्ग 5.5 मीटर के हो जाएंगे। मंधना-टिकरा-भाऊपुर मार्ग 7.10 किलोमीटर लंबा है। यह रोड मंधना से टिकरा तक पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका। इसमें करीब छह किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब एक घंटे का समय लग जाता है। इसके चौड़ीकरण के बाद जीटी रोड का भार कम होगा।
29 करोड़ से बदलेगी बरीपाल से असधना जाने वाले मार्ग की सूरत
बरीपाल से चिल्ली मोड़ तक जाने वाला मार्ग कानपुर जनपद को फतेहपुर से जोड़ता है। कानपुर क्षेत्र में 17 किलोमीटर के मार्ग पर मदुरी, गौरीबिरिया, चतुरीपुर, सवाईपुर, असधना समेत एक दर्जन गांव पड़ते हैं। सिंगल लेन का मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त था। इससे ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लोक निर्माण विभाग की ओर से अब इस मार्ग का मरम्मतीकरण व चौड़ीकरण कराया जा रहा है। इसके लिए 29 करोड़ 45 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। पांच करोड़ 89 लाख रुपये की पहली किस्त रिलीज भी कर दी गई है।