महाकुंभ नगर। दद्दा जी शिष्य मंडल की ओर से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग बनाए जाने की शुरुआत शुक्रवार को हो गई है। पहले दिन गृहस्थ संत डॉ. अनिल शास्त्री के सान्निध्य में 31 लाख 714 पार्थिव शिवलिंग बनाए गए। इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा और आरती की गयी।

साथ ही 18 पुराण महामृत्युंजय जाप पढ़ा गया। यज्ञ संयोजक योगेश चंद्र यादव ने बताया कि शाम सात बजे से रात साढ़े नौ बजे तक राम लीला का आयोजन किया जायेगा। शिविर में शुक्रवार की सुबह फिल्म अभिनेता और दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ गुरु भाई राजपाल यादव के पिता नवरंग यादव के निधन की सूचना आई।

शिवलिंग का हुआ अभिषेक व पूजन

शिवलिंग अभिषेक व पूजन अर्चन के तुरंत बाद डॉ. अनिल शास्त्री की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। दिवंगत नवरंग यादव की आत्मा को शांति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर महावीर चौधरी, सूर्यदीप यादव, शनि केसरी, पीके, दीपक दुस्सा आदि उपस्थित रहे।

महाकुंभ में प्रदेश का सबसे बड़ा ड्रोन शो

महाकुंभ नगर: समय रात का, लेकिन आकाश नीला हो उठा। कभी समुद्र मंथन का दृश्य दिखता तो कभी विष पीते भगवान शंकर की प्रतिकृति उभर आती। अवसर था महाकुंभ में प्रदेश के सबसे बड़े ड्रोन शो का, जिसका शुभारंभ सेक्टर सात में गंगा किनारे शुक्रवार को हुआ।

शनिवार और रविवार को भी 2500 ड्रोन का विशाल शो दिखाया जाएगा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से किए जा रहे इस आयोजन में मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को ड्रोन के माध्यम से भारतीय गौरवशाली संस्कृति, अध्यात्म और तकनीकी का अनूठा समन्वय देखने को मिला।

शंख ध्वनि के साथ हुआ शुभारंभ

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि शो का शुभारंभ शंख ध्वनि के साथ हुआ। समुद्र मंथन का महाकाव्य आकाश के विशाल कैनवास पर जीवंत हो उठा। श्रद्धालुओं ने शो में देवताओं को अमृत कलश पीते देखा। यूपी दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक झांकी ने शोभा बढ़ाई।

ड्रोन के जरिए आसमान में महाकुंभ और उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो उकेरा गया, जिसने सभी को आकर्षित किया। शंख बजाते हुए साधु और संगम में स्नान करते हुए संन्यासी की छवि भी बेहद आकर्षक रहीं।

विधानसभा भवन पर लहराता द‍िखा तिरंगा

ड्रोन शो का मुख्य आकर्षण विधानसभा भवन पर लहराता तिरंगा रहा। यह दृश्य देशभक्ति और गर्व से भरा हुआ था। इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुंभ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी बड़ी सुंरदता से प्रदर्शित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *