नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले श्रुतिका अर्जुन शो से बाहर हो गई हैं। इस सप्ताह दो कंटेस्टेंट एविक्ट होंगे। वीकेंड का वार एपिसोड में रजत दलाल और चाहत पांडे में से किसी एक सदस्य का सफर भी रियलिटी शो के साथ समाप्त हो जाएगा। दरअसल, फिनाले वीक से पहले डबल एविक्शन होना है। तीन नॉमिनेटेड सदस्यों में से श्रुतिका पहले ही एलिमिनेट हो गई हैं। ऐसे में अब चाहत और रजत के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इस बीच, बीबी हाउस से बाहर आने के बाद श्रुतिका ने टीवी के विवादित शो से जुड़े अपने सफर को लेकर बात की।
जियो सिनेमा पर लॉगआउट का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें श्रुतिक अर्जुन बताती हैं कि वह खुद की जगह चाहत पांडे को शो से आउट होते हुए देखना चाहती थीं। इसके साथ ही, बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के असली हकदार का नाम भी उन्होंने बता दिया है।

दिग्विजय के बाहर होने के आरोप पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

सलमान खान के शो में दिग्विजय राठी ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। घरवालों के वोट के हिसाब से उन्हें घर से बेघर किया गया। श्रुतिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘दिग्विजय के खिलाफ 8 सदस्यों ने वोट किया था, लेकिन उसके बाहर होने की जिम्मेदार मुझे बताया गया था।’

रजत दलाल को बताया पलटू

श्रुतिका अर्जुन ने घर का सबसे बड़ा पलटू व्यक्ति रजत दलाल को बताया। उनका कहना है कि रजत खुद भी इस बात को स्वीकार करते हैं। रजत के बारे में श्रुतिका ने यह भी कहा कि ‘वह कशिश और अविनाश वाले झगड़े के दौरान भी उन्होंने ईशा को भड़काने का काम किया। इसके बाद वह इस मुद्दे को बड़ा बनाने की बात कहते भी नजर आए थे।’ वहीं, रजत की तारीफ भी श्रुतिका ने की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘रजत घर के अंदर अकेला ऐसा इंसान है, जब कोई अच्छा महसूस नहीं करता है तो वह सभी के साथ खड़ा होता है।’

इस करीबी दोस्त को जीताना चाहती हैं श्रुतिका

बिग बॉस के अंदर श्रुतिका और चुम दरांग की दोस्ती देखने को मिली। जियो सिनेमा से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है कि वह चुम दरांग को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहती हैं। इसके अलावा, उन्होंने चुम के साथ अपनी दोस्ती को बिल्कुल रियल बताया है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *