जिला अस्पताल से प्रतिबंधित इंजेक्शनों की चोरी
मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में सरकारी दवाइयों और प्रतिबंधित इंजेक्शनों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चीफ फार्मेसिस्ट हरीश उनियाल ने शहर कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराते हुए सिविल लाइन थाना इलाके के गुलशनव्वर पुत्र शौकीन खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दे की 27 फरवरी 2024 से 5 नवंबर 2024 तक सरकारी गाड़ी से ड्रग वेयरहाउस से अस्पताल लाई जा रही दवाइयां और प्रतिबंधित इंजेक्शन चोरी हो रहे थे। दवाइयां अस्पताल पहुंचने से पहले ही गायब हो जाती थीं। शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 12/2025 बीएनएस की धारा 316(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहनता से जांच की जाएगी। डॉ तिरखा के अनुसार गुलशनव्वर सरकारी गाड़ी से वेयरहाउस से दवाइयां, इंजेक्शन और संबंधित वाउचर लाने का काम करता था। लेकिन वह दवाइयों को गायब कर देता था। जब इस चोरी का मामला पकड़ा गया तो जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया।पुलिस ने आरोपि के घर से इंजेक्शन बरामद भी कर लिए है।।
" "" "" "" "" "