सहारनपुर, देवबंद:- राकेश गौड़ ख्याति प्राप्त गणितज्ञ पूर्व शिक्षक श्री रामकृष्ण इंटर कॉलेज का बीते 29 दिसंबर को हार्ट अटैक के कारण दुःखद निधन हो गया था जिनकी शोक सभा आज राज पैलेस देवी कुंड पर आयोजित की गई, शोक सभा में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने पहुचकर श्रद्धांजलि अर्पित की , पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा में ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति मिले गुरुजी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर उनके परिवार को इस दुखद घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करे। देवबंद नगरपालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने पूर्व शिक्षक स्व.राकेश गौड़ के पुत्र ईशान गौड़ का धैर्य बढ़ाते हुए कहा वह दुख की घड़ी में परिवार के साथ हैं,
शोक सभा मे मुख्य रूप से कल्पना सैनी राज्यसभा सांसद,राघव लखनपाल शर्मा पूर्व सांसद,मनोज चौधरी पूर्व विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष देवबंद विपिन गर्ग,शशि त्यागी पूर्व जिलापंचायत सदस्य,दीपक राज सिंगल पूर्व सभासद,अरुण गुप्ता नगर अध्यक्ष,राठी त्यागी घलौली सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे!!
" "" "" "" "" "