पत्नी की अश्लील फोटो देख पति ने घर से निकाला, युवती ने एसपी से शिकायत कर की प्रेमी पर कार्रवाई की मांग
कौशांबी के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने एसपी दफ्तर में गुरुवार को पुलिस अफसर से इंसाफ की गुहार लगाई है। आरोप है प्रेमी युवक ने उसकी शादी शुदा जिंदगी में जहर घोल दिया है। अश्लील तस्वीर देख उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया। आरोपी युवक उसे ब्लैकमेल कर पीड़ित का धन भी लेकर फरार हो गया। एसपी ने थाना पुलिस को पीड़ित के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
कड़ा धाम के एक गांव की रहने वाली युवती का विवाह उसके घरवालों ने फतेहपुर के एक युवक से मार्च 2023 मे किया था। शादी के एक माह बाद अचानक उसका पति उससे विवाद कर तरह तरह के आरोप लगाने लगा। पति ने उसको दूसरे युवक से अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर उसे ससुराल से निकाल दिया। पीड़ित अपने मायके पहुंची। जहां कुछ दिन रहने के बाद उसके मायके वालों ने भी घर से निकाल दिया।
पीड़ित के मुताबिक गांव का एक युवक ने उसकी अश्लील तस्वीर उसके पति के फोन पर भेजकर उसे रिश्ता तोड़ने के लिए उकसाया। आरोपी युवक ने उसे अश्लील तस्वीर वायरल करने का डर दिखाकर उससे अवैध संबंध बनाए। ब्लैकमेल कर उसका सारा धन भी लेकर फरार हो गया। पीड़ित अब आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत पत्र लेकर दर-दर भटक रही है।
पीड़ित के मुताबिक उसने थाना पुलिस ने अपनी शिकायत की। आरोप है कि थाना पुलिस के दरोगा ने तहरीर को अपने मन मुताबिक उसे धमकाकर लिखवाकर मामूली मारपीट की धारा मे आरोपी मोतीलाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जबकि पीड़ित के साथ हुई अन्य वारदात को छिपा दिया है। उसके गुरुवार को एसपी दफ्तर में पुलिस अधिकारी से इंसाफ की आस में शिकायत करने पहुंची।
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने उसकी फरियाद पर थाना प्रभारी को निर्देश दिया। वह पीड़ित के बयान के आधार पर दर्ज मुकदमे में अन्य अपराध की धाराओं को बढ़ाकर कार्रवाई करें।
रिपोर्टर – प्रशान्त कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
9450391390

