वाराणसी। बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आगामी चार व पांच जनवरी को राजकीय आइटीआइ, करौंदी में वृहद स्तर पर काशी सांसद रोजगार मेला का आयोजन होगा। अब तक नौ हजार से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। अभ्यर्थी egister.kashisansadrojgarmela.com पर 29 दिसंबर तक निश्शुल्क पंजीकरण करा सकेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आनलाइन फार्म भरने की कार्यवाही पूरी तरह निश्शुल्क है। पिछले वर्ष काशी सांसद रोजगार मेला में 11,200 बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया गया था। इस बार रोजगार मेला में 14 से 15 हजार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य तय किया गया है।
मेला में 300 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग कर लोगों को रोजगार मुहैया कराएंगी। कहा कि ऐसे युवाओं से भी संपर्क कर सुनिश्चित किया जा रहा है कि कंपनी में नौकरी पाने के बाद अभी तैनात है कि नहीं। कभी-कभी देखने और सुनने को मिलता हैं कि कंपनियां तीन चार महीने बाद नौकरी से निकाल देती हैं। यदि ऐसी जानकारी मिलेगी तो कंपनियों को मेला में आने से रोका जाएगा।
मेला में 300 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग कर लोगों को रोजगार मुहैया कराएंगी। कहा कि ऐसे युवाओं से भी संपर्क कर सुनिश्चित किया जा रहा है कि कंपनी में नौकरी पाने के बाद अभी तैनात है कि नहीं। कभी-कभी देखने और सुनने को मिलता हैं कि कंपनियां तीन चार महीने बाद नौकरी से निकाल देती हैं। यदि ऐसी जानकारी मिलेगी तो कंपनियों को मेला में आने से रोका जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आइआइटी करौंदी में 25 दिसंबर से सीवी बनवाने व फार्म भरने आदि की भी व्यवस्था होगी। रोजगार मेला में प्रमुख रूप से मारूति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो, साइन्सों आई0टी0 सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, फ्लिपकार्ट, अमेजन, क्वीसकार्प, एसआईएस सिक्योरिटी, होटल ताज ग्रुप, दी किंग रेस्टोरेंट, स्किल इंडिया इंटरनेशल, जेएचवी कंस्ट्रक्शन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, राज्य सड़क परिवहन निगम, लावा, बजाज मोटर्स, डिक्सन मोबाइल, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, जी4एस सिक्योरिटी, एल एण्ड टी, टाटा मोटर्स, वालकरू इण्टरनेशनल, जेके सीमेंट, एमआरएफ टायर, हैप्पी लाइफ इत्यादि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।
काशी सांसद रोजगार मेला में एक लाख 80 हजार से छह लाख वार्षिक पैकेज पर कंपनियों द्वारा नियुक्त किया जाएगा। कक्षा पांच से लेकर बीटेक व एमटेक तक स्टूडेंट के लिए नौकरी पाने का मौका होगा।
"
""
""
""
""
"
काशी सांसद रोजगार मेला में एक लाख 80 हजार से छह लाख वार्षिक पैकेज पर कंपनियों द्वारा नियुक्त किया जाएगा। कक्षा पांच से लेकर बीटेक व एमटेक तक स्टूडेंट के लिए नौकरी पाने का मौका होगा।
अब दो जनवरी को खुलेगा विद्यापीठ
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने शनिवार को शीतकालीन अवकाश की घोषणा भी कर दी है। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय के मुताबिक विद्यापीठ 22 दिसंबर से एक जनवरी 2025 तक बंद रहेगा। ऐसे में अब विश्वविद्यालय दो जनवरी को खुलेगा। उन्होंने बताया कि शीतकालीन अवकाश संबद्ध वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र जनपद के कालेजों पर भी प्रभावी होगा।