नई दिल्ली। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी ग्रुप मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला। इस बेहद रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4 रन से जीत मिली और ये टीम अभी सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ में शामिल है। इस मैच में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आरोन फिंच नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह मैथ्यू वेड ने कप्तानी की थी। कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवाल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाए और अफगानिस्तान की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए और उसे हार का सामना करना पड़ा।
नवीन-उल-हक ने अपने ओवर में फेंकी सिर्फ 5 गेंद
इस मैच में अंपायर द्वार एक बड़ी चूक हो गई है। पहली पारी के चौथे ओवर में अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन-उल-हक ने गेंदबाजी की। गौरतलब है कि इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 गेंद फेंकी और अंपायर ने ओवर करार दे दिया। दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने भी मैच के दौरान इस मामले पर ध्यान नहीं दिया।
इस ओवर की पहली गेंद पर मिचेल मार्श ने एक रन लिया, दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने एक रन लिया और फिर तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर तीन रन लिए गए। इसके अलाव अंत में पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं आया। फिर उसके बाद अंपायर ने ओवर घोषित कर दिया और छठी गेंद नहीं डाली गई। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
अफगानिस्तान: रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), उस्मान गनी, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, दरवेश रसूली, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान,मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजल फारूकी
" "" "" "" "" "