कला द्वारा प्रकट अभिव्यक्ति समाज को अपने आप में बहुत मजबूती देती है – विजय कुमार वर्गीय, संगठन मंत्री संस्कार भारती

– संस्कार भारती की स्थापना ललित कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय चेतना लाने के उद्देश्य को सामने रखकर की गयी थी – इंद्रपाल शर्मा, प्रान्तीय महामंत्री

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत नगर के बड़ौत रोड़ पर स्थित जयभगवान फैमिली रेस्टोरेंट में संस्कार भारती राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्कार भारती के पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं राजस्थान के संगठन मंत्री विजय कुमार वर्गीय व प्रांतीय महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने जनपद बागपत इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने के सम्बन्ध में दिशा- निर्देश दिए। विजय कुमार वर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि कला द्वारा प्रकट अभिव्यक्ति समाज को अपने आप में बहुत मजबूती देती है। संस्कृति की रक्षा के लिए कला अपना बहुमूल्य योगदान देती आई है तथा आगे भी कलाओं के माध्यम से संस्कृति को सही दिशा देने के लिए कलाकारों को अपनी कला के माध्यम से संस्कृतिक उत्थान के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराए जाए। प्रांतीय महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कार भारती की स्थापना ललित कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय चेतना लाने के उद्देश्य को सामने रखकर की गयी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरी तन्मयता के साथ जनपद में संगठन के कार्यों को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। संस्कार भारती के बागपत जिलाध्यक्ष जितेन्द्र आर्य ने कहा कि संस्कार भारती का मकसद है, कला के ज़रिये समाज के अलग-अलग वर्गों में राष्ट्रभक्ति और संस्कार जगाना है। जिला कोषाध्यक्ष तरुण चौहान ने कहा कि संस्कार भारती का मकसद है, कलाकारों को प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रोत्साहित करना। अग्रवाल मण्ड़ी के प्रमुख समाजसेवी पंकज गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता, कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, नृत्य, रंगोली, मेहंदी, चित्रकला, काव्य यात्रा, कवि सम्मेलन आदि संस्कार भारती के प्रमुख क्रियाकलापों में शामिल है। बैठक को भूपेंद्र शर्मा, डाक्टर गौरव चौहान, डाक्टर सुनील चौहान आदि ने भी संबोधित किया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र आर्य और कार्यक्रम अध्यक्ष व जिला कोषाध्यक्ष डाक्टर तरुण चौहान ने संगठन मंत्री एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री का जनपद बागपत संगठन को मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद दिया तथा जनपद में संगठन के कार्यों को पूर्ण विस्तारित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जनपद महासचिव गजे सिंह, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, अरविन्द सहित संस्कार भारती के जनपद बागपत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *