नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में फेस-3 थाना क्षेत्र में यूट्यूबर राजीव सिसोदिया का सड़क किनारे एक व्यक्ति का कॉलर पकड़ कर कई बार थप्पड़ जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने यू-ट्यूबर के खिलाफ दर्ज किया केस
बुधवार को पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित यू-ट्यूबर की तलाश कर रही है। वायरल वीडियो 35 सेकंड का है। इसमें पीड़ित व्यक्ति कई बार चांटे खाने के बाद यू-ट्यूबर राजीव से माफी भी मांगता नजर आ रहा है, लेकिन आरोपी काफी देर तक उसे नहीं छोड़ता है।
पीड़ित शख्स की शर्ट भी फाड़ी
वीडियो में कहा गया कि एक व्यक्ति ने अपने वाहन से महिला और युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। तभी पीछे से आ रहे राजीव ने अपनी कार का गेट खोला और व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोपी ने व्यक्ति को कई बार पकड़ कर आगे-पीछे खींचा, जिसमें उसकी शर्ट भी फट गई।
क्या बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज करके टीमों का गठन कर दिया गया है।
" "" "" "" "" "