महाकुंभ नगर। महाकुंभ की आभा पर मां गंगा की कृपा बरसने लगी है। संगम पर गंगा मैइया ने लगभग 300 मीटर स्नान घाट के विस्तार का अवसर दे दिया। ठीक संगम नोज के सामने यह जगह मिल गई है। इससे संगम का स्नान घाट लगभग पांच हजार रनिंग फीट हो जाएगा, जो पहले लगभग साढ़े तीन हजार रनिंग फीट तक ही हो पा रहा था। अब जगह मिलने पर जल्द ही अतिरिक्त स्नान घाट का निर्माण कराया जाएगा।
महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने के अनुमान के तहत ही सभी प्रबंध भी प्रदेश की योगी सरकार करा रही है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण स्नान घाटों का निर्माण और वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्था कराना भी है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगभग 12 किमी लंबाई में स्नान घाट बनाए जा रहे हैं।
कई स्नान घाटों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। दारागंज में नागवासुकि स्नान घाट, संगम नोज के सामने झूंसी में एरावत घाट और नैनी के अरैल में स्नान घाट बनाए जा रहे हैं। ये सभी बड़े घाट हैं। शास्त्री ब्रिज से लेकर काली घाट, रामघाट होते हुए संगम तक सबसे बड़ा स्नान घाट होगा। इसकी लंबाई लगभग 6000 रनिंग फीट होगी।
इसी तरह झूंसी साइड में गंगा किनारे छोटे-छोटे डेढ़ दर्जन स्नान घाट बनाए जा रहे हैं जहां, कल्पवासी आसानी से डुबकी लगा सकेंगे। संगम पर जगह मिलने से अब यहां दो स्नान घाट आसानी से विकसित किए जा सकेंगे। पहला तो राजसी स्नान के लिए घाट तैयार हो जाएगा, जहां अखाड़ों का स्नान घाट होगा और दूसरा आम श्रद्धालुओं के लिए घाट तैयार होगा।
संगम नोज से संगम माउथ और यमुना पट्टी तक आम श्रद्धालुओं के लिए लगभग 1500 रनिंग फीट का घाट बनेगा। अखाड़ों के लिए 1100 रनिंग फीट का स्नान घाट बनाया जाएगा।
खास-खास
- 300 मीटर से ज्यादा लंबा संगम नोज के सामने निकला टीला, बनाया जाएगा घाट
- 05 हजार रनिंग फीट के करीब स्नान घाट हो जाएगा संगम के सरकुलेटिंग एरिया में
- 12 किमी की लंबाई में पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं बेहतरीन स्नान घाट
ये होंगे प्रमुख स्नान घाट
- संगम स्नान घाट
- 05 हजार रनिंग फीट
एरावत घाट झूंसी
- 04 हजार रनिंग फीट
नागवासुकि स्नान घाट दारागंज
- 04 हजार रनिंग फीट
- अरैल स्नान घाट नैनी
- 03 हजार रनिंग फीट