SDM खतौली के कुशल नेतृत्व में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम ग्राम गदनपुरा में आयोजित किया गया

मुज़फ्फरनगर। भारत सरकार के निर्देशानुसार समस्त प्रदेशों एवं जनपदों में दिनांक 19 दिसंबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसका शुभारंभ करते हुए आज जनपद की चारों तहसीलों में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में समस्त उप जिलाधिकारी द्वारा अपनी अपनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें तहसील खतौली मे श्रीमती मोनालिसा जौहरी उपजिलाधिकारी, खतौली के कुशल नेतृत्व में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर”कार्यक्रम ग्राम गदनपुरा में आयोजित किया गयाl “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम गदनपुरा में कैंप में विकास विभाग ,आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण, राजस्व विभाग, कृषि विभाग से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई l अधिकतर शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया जो शिकायत लंबित है उनका निस्तारण जल्द कराया जाएगाl “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम में स्थानीय किसानों व अन्य आम जन मानस द्वारा बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया और अपनी समस्याएं रखी‚ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम के द्वारा हमें काफी लाभ हुआ है हमारी समस्याओं का समाधान हमारे द्वार पर ही संभव हो पाया है स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर चलते रहनी चाहिएl


उपजिलाधिकारी महोदया श्रीमती मोनालिसा जौहरी द्वारा सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जन शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण शासन एवं प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने पात्र व्यक्तियों को कम्बल भी वितरित किये।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *