मुजफ्फरनगर 19 दिसंबर 2024 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली व हेल्थ और वैलनेस सेंटर मखियाली एवं जट मुझेडा का औचक निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया द्वारा आज सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित पाए गए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली का निरीक्षण किया गया, जहां पर उन्होंने प्रसव केंद्र का निरीक्षण किया जहां पर डिलीवरी हो रही थी उन्होंने कोल्ड चैन का भी निरीक्षण किया , उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए तथा जो भी टूट फूट है उसे ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया ।
इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया के द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मखियाली का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने औषधियां के उचित रखरखाव के लिए निर्देशित किया, उसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर जट मुझेड़ा का निरीक्षण किया गया जहां पर उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया।
" "" "" "" "" "