जनपद मुजफ्फरनगर के मुस्लिम क्षेत्र मोहल्ला लद्दावाला में लंबे समय से बंद पड़े शिव मंदिर में यशवीर जी महाराज 22 दिसंबर को सुबह 10:00 शुद्धिकरण हेतु यज्ञ करेंगे और मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु बैठक की घोषणा भी करेंगे,
बता दें संभल व वाराणसी में मुस्लिम क्षेत्रों में लंबे समय से बंद पड़े मंदिर के प्रकाश में आने के बाद मुजफ्फरनगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र लद्दावाला मैं स्थित शिव मंदिर की खबरें पिछले दो दिनों से मीडिया में चल रही थी जिसको कस्बा बघरा स्थित योग साधना यशवीर आश्रम के पीठाधीश्वर यशवीर जी महाराज ने संज्ञान में लेकर यह घोषणा की है, मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ला लद्दावाला में 1970 में शिव मंदिर का निर्माण हुआ था तब यहां पर हिंदू आबादी थी लेकिन बाद में धीरे-धीरे हिंदू आबादी यहां पर घटती चली गई और मुस्लिम आबादी बढ़ती रही 1992 के दंगे के बाद यहां से हिंदू पूरी तरह पलायन कर गए थे और अपने साथ मूर्ति को लेकर चले गए थे तब से यह मंदिर बंद पड़ा हुआ है यहां पर हिन्दू आबादी शून्य है।।
" "" "" "" "" "