मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतर राज्य स्तर पर अवैध शस्त्र तस्करी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार अवैध पिस्टल बरामद किए हैं,दो बदमाश आयुष और देव मित्तल गिरफ्तार किए गए हैं जबकि रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी, गोलू त्यागी पुत्र दिनेश त्यागी, अभिनव राणा पुत्र राजेंद्र, आयुष त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी फरार हैं।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने आज थाना क्षेत्र के बड़कली श्मशान घाट के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अंतरराज्यीय अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया पकड़े बदमाशों से चार अवैध पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस 32 बोर दो बैग एक मोटरसाइकिल बरामद की है,प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों के द्वारा बताया गया कि हम सभी रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी निवासी गांव पावटी थाना चरथावल के कहने पर अवैध हथियारों की ऑनलाइन डिमांड पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों में सप्लाई करते हैं हम लोग आज भी सप्लाई करने जा रहे थे हम सभी फरार अभियुक्त रक्षित त्यागी के द्वारा शस्त्र सप्लाई करने के एवज में कमीशन दिया जाता था हमारे द्वारा एक पिस्टल 30 से ₹35000 एक तमंचा 5 से ₹7000 में बेचा जाता था जिससे माल के पैसों को रक्षित अपने पास रख कर हमारा कमीशन हमें बांट कर दे देता था।।
" "" "" "" "" "