नोएडा-

अगर आप पंजाबी म्यूजिक के दीवाने हैं, तो यह खबर आपके लिए है। 21 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में ‘द बुर्रा नाइट्स’ का आयोजन किया जाएगा। यह शाम संगीत, मस्ती और जश्न से भरपूर होगी, जहां शहर के हर कोने से लोग जुटेंगे। इस खास मौके पर पंजाबी संगीत के दिग्गज जसबीर जस्सी और सुनंदा शर्मा अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से स्टेज पर धूम मचाएंगे।

कार्यक्रम में रेडियो की दुनिया के जाने-माने नाम आरजे विशेष और आरजे अवनी बत्रा भी मौजूद रहेंगे। उनकी चुलबुली बातें और मजेदार अंदाज इस शाम को और खास बना देंगे।

फ्लोट बाय ड्यूटी-फ्री इस आयोजन का टाइटल स्पॉन्सर है। इसके साथ प्रिटी द सैलून, डचमैन पोर्ट, स्पीड कार्टिंग को-स्पॉन्सर के रूप में जुड़ रहे हैं। वहीं, ब्लैक विगर रिजर्व जिम फिटनेस पार्टनर है। इन सभी की भागीदारी इस आयोजन को और भी खास बनाएगी।

शाम होगी यादगार
स्पेक्ट्रम मेट्रो के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) अजेन्द्र सिंह ने बताया, “हम नोएडा में इस तरह का शानदार अनुभव लाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। जसबीर जस्सी और सुनंदा शर्मा जैसे कलाकारों की धमाकेदार प्रस्तुतियां और रेडियो जॉकीज की मौजूदगी इस कार्यक्रम को यादगार बनाएगी। हमारा मकसद है कि हर आयु वर्ग का व्यक्ति यहां से खुशियों और शानदार यादों के साथ लौटे।

शॉपिंग, खाने और मस्ती का मिलेगा तड़का
‘द बुर्रा नाइट्स’ में सिर्फ संगीत ही नहीं, बल्कि कई और रोमांचक अनुभव भी होंगे। स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में दर्शकों के लिए लेटेस्ट फैशन, स्टाइलिश होम डेकोर और रोजमर्रा की जरूरतों का शानदार कलेक्शन उपलब्ध रहेगा। खाने के शौकीनों के लिए तमाम स्वादिष्ट व्यंजनों का इंतजाम होगा। इसके अलावा, मस्ती और एडवेंचर के शौकीनों के लिए फैमिली एंटरटेनमेंट ज़ोन में कई मजेदार गतिविधियां होंगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *