पहाड़ियों पर हिमपात जारी
तमाम पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ। इसके बाद सोमवार को भी कहीं-कहीं वर्षा-बर्फबारी का क्रम जारी रहा। ऐसे में दो दिन से प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप है। मंगलवार को भी ज्यादातर क्षेत्रों में शीत लहर ने कंपकंपाया। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है और न्यूनतम तापमान में भी तीन से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य या उससे भी नीचे पहुंच गया है।
मसूरी में पाले के कारण टैंकर फिसला, टला हादसा
मसूरी क्षेत्र में पाला गिरने से सड़कों पर हादसों की संभावना बढ़ गई है। मंगलवार को सड़कों पर कई वाहन फिसल गए। एक टैंकर खाई में गिरने से बाल बाल बचा। वहीं, तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। रविवार की रात हिमपात और सोमवार दोपहर बाद ओले गिरने से ठंड काफी अधिक होने लगी है। अब रात में पाला गिरने लगा है। जिसमें वाहन ही नहीं पैदल चलने वाले फिसल रहे हैं।
मंगलवार को धुम्मनगंज से गुरुनानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल मार्ग पर पानी का टैंकर फिसल गया। मसूरी कैंपटी मार्ग, वैवरली हाथीपांव मार्ग, लाइब्रेरी हैप्पीवैली मार्ग पर पाला जमने लगा है, जिससे इन मार्गों पर दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ गई है। खासकर पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लोगों ने इन मार्गों पर प्रशासन से चूना छिड़काव करने की मांग की है।