लखनऊ। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में आज भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर बताया कि हिमाचल प्रदेश के कांगडा और बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी जनसभाओं की जानकारी
हिमाचल दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि भगवती मां ज्वाला देवी की कृपा भूमि व महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली हिमाचल प्रदेश की पावन धरा पर आज मुझे पुनः आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जनपद कांगड़ा तथा बिलासपुर के ऊर्जावान जनमानस के मध्य आज मैं अपनी बात रखूंगा।
हिमाचल की जनता को आज सीएम योगी दूसरी बार करेंगे संबोधित
योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार हिमाचल की जनता को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व दो नवंबर को हिमाचल के युवाओं में योगी आदित्यनाथ अपने जोशीले भाषण से नई उर्जा का संचार किया था। दो नवंबर को हुई जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में हमने माफियाओं का सफाया कर दिया है। उनका राम नाम सत्य कर दिया है। हिमाचल में विकास के लिये डबल इंजन की सरकार बनाइये। क्योंकि कांग्रेस के राज में ये सब संभव नहीं है।
यूपी की बदली कानून-व्यवस्था के जरिए हिमाचल की जनता का रिझाएंगे सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में यूपी में बदली कानून-व्यवस्था को लेकर योगी माडल इन दिनों अन्य राज्यों में भी चर्चा का केंद्र है। यूपी के माफिया की संपत्तियों पर चल रहा बुल्डोजर भी सीएम योगी आदित्यनाथ की पहचान बन चुका है। ऐसे में सीएम योगी हिमाचल के चुनावी रण में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
" "" "" "" "" "