मेरठ। बसपा से मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़े दारा सिंह प्रजापति की कॉलोनी पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया। भावनपुर क्षेत्र में किला रोड पर दारा सिंह प्रजापति की कालोनी है। इसमें फ्लैट भी बनाए जा रहे थे, उसे भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया।
दारा सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर आरोप लगाया कि उनके ही इशारे पर कार्रवाई हो रही है। कहा कि मुझे मार दें या गोली लगवा दें। वह कभी भी बालियान को जीतने नहीं देंगे। कहा कि वह इसके विरोध में कलक्ट्रेट पर धरना देंगे।
मेडा के प्रवर्तन अनुभाग के प्रभारी अधिकारी अर्पित यादव की अगुवाई में टीम ध्वस्तीकरण करने पहुंची थी। नरेश शर्मा, थाना पुलिस मौजूद रही।
मेडा के प्रवर्तन अनुभाग के प्रभारी अधिकारी अर्पित यादव की अगुवाई में टीम ध्वस्तीकरण करने पहुंची थी। नरेश शर्मा, थाना पुलिस मौजूद रही।
जब तक रोकने हंगामा करने पहुंचे तब तक कर दिया ध्वस्तीकरण
प्राधिकरण की टीम सुबह आठ बजे से पहले ही पहुंच गई थी। दारा सिंह और उनके समर्थक जब तक टीम को रोकने और हंगामा करने पहुंचे तब तक टीम कार्रवाई कर चुकी थी। कार्रवाई करके वापस जा रही टीम को रोक कर दारा सिंह ने हंगामा किया। कहा उनकी कॉलोनी के पीछे पड़े हैं। गौरतलब है कि इससे पहले तीन बार कार्रवाई हो चुकी है लेकिन दारा सिंह उस पर फिर से निर्माण कर लेते हैं।