लूटपाट के बाद बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
घर में लूटपाट मचाने के बाद बदमाशों ने उमाशंकर की लोहे की रॉड व फावड़े के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सुबह परिवारजन को वारदात की जानकारी हुई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। वारदात को लेकर लोगों में रोष है।
पुलिस ने कहा- जल्द होगा वारदात का राजफाश
परिजनों के मुताबिक, लूट कितने की हुई है इसका अभी अंदाजा नहीं लग सका है। जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा।
फंदे पर लटकता मिला पंचायत सहायक का शव
संवाद सूत्र, शिवगढ़ खजुरों ग्राम पंचायत सहायक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता मिला था। गांव निवासी राजकुमार वर्मा की पुत्री रिचा ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के पद पर तैनात थीं। रिचा ने अक्टूबर में ही नौकरी ज्वॉइन की थी। रविवार की सुबह परिवारजन ने उन्हें घर के कमरे में फंदे पर लटकता देखा। आनन-फानन परिवारजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सक ने रिचा को मृत घोषित कर दिया।
परिवारजन का कहना है कि रिचा पुलिस भर्ती परीक्षा में फेल हो गई थी, जिसके चलते वह डिप्रेशन में रहती थी। थानाध्यक्ष का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
फंदे पर लटकता मिला युवक का शव
सरेनी: मल्केगांव निवासी अंकित कुमार का शव रविवार की दोपहर घर के कमरे में फंदे पर लटकता मिला। मृतक की मां फूलमती कमरे में पहुंची तो अंकित को फांसी पर लटका देखा। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि अंकित मानसिक रूप से बीमार रहता था। थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।