आजमगढ़। पंचायती राज मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लोग आजमगढ़ को सपा का गढ़ कहते हैं। आगामी चुनाव में हम गढ़ को गड़ही बनाने का काम करेंगे।
समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि सपा के लोग सब्जी में तेजपत्ता की तरह से हम लोगों का प्रयोग किए। सब्जी तैयार होने के बाद जिस तरह से लोग तेजपत्ते को चाट कर फेंक देते हैं, उसी तरह सपा वालों ने हमारी पार्टी का उपयोग किया। आगामी चुनाव में हम सपा को हार का स्वाद चखाने का काम करेंगे।
पंचायती राज मंत्री ने रविवार को अतरौलिया विधानसभा के गांधी इंटर कालेज कौड़िया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महिला जागरूकता महासम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा।

बंद होनी चाहिए यूपी में शराब

महिला सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहीं राष्ट्रीय महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष राधिका पटेल ने कहा कि महिलाओं को राजनीति में भी 50 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। बिहार की तरह से उत्तर प्रदेश में भी दारू बंद होनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि डा. अरविंद राजभर ने कहा कि आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर 2027 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक होंगे, जो यूपी में ओमप्रकाश राजभर को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। महासम्मेलन को विनोद राजभर, कुलदीप राजभर सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

वहीं वाराणसी में भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि सपा परिवारवाद की जनक है और अखिलेश यादव खुद परिवारवाद के प्रोडक्ट हैं। जिस तरह से हर जगह उपचुनाव में सपा ने बाप के जगह बेटा-बेटियों को चुनाव लड़ाया वो सबने देखा। सुब्रत पाठक तीन दिवसीय दौरे पर काशी में हैं।

रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने परेड कोठी स्थित प्रताप पैलेस में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया था। वह इस दौरान दौरान उन्होंने मीडिया से बात कर रहे थे। बांग्लादेश पर मायावती के बयान का उन्होंने समर्थन करते हुए कहा कि अच्छा है कि मायावती ने ये सोचा।

सरकार बांग्लादेश की हर गतिविधि पर नजर बनाई है। हर संभव बेहतरी का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान अखंड प्रताप सिंह, अजय सिंह, आशुतोष तिवारी, बिपिन सिंह, हर्षित आदि मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *