Muzaffarnagar breaking:
मुज़फ्फरनगर,मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पूरा में प्राचीन शिव मंदिर की भूमि में नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है। दबंगो द्वारा तालाब की भूमि पर किये कब्जे को बचाने के लिए गांव के चंद दबंग लोग अपनी राजनीति चमकाने को अवैध कब्जाधरियो को बचा रहे है। जिसके कारण शिव मंदिर की भूमि में नाला बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी कीमत पर मंदिर की भूमि पर कब्जा नही होने दिया जाएगा।
शिव मंदिर की भूमि में नाला बनाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी दबाव में है। बुढाना विधायक राजपाल बालियान की निधि से नाला निर्माण होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक राजपाल बालियान से मंदिर की भूमि को बचाने की मांग की है।
पूरा में आज मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम के साथ एसडीएम खतौली गांव में पुलिस बल के साथ नाला बनवाने के लिए गांव में पहुचेंगे। पूरा के ग्रामीण विरोध करने की तैयारी में जमा है।
पूर्व में भी दो बार मंसूरपुर थाना पुलिस बल के साथ राजस्व टीम का विरोध कर ग्रामीण वापस भेज चुके है।