मुज़फ्फरनगर
लक्ष्य सामाजिक संस्था के कार्यालय शमा रेडियोज वाली गली, मेरठ रोड, निकट मीनाक्षी चौक, मुजफ्फरनगर पर अधिवक्ता व समाजसेवियों द्वारा अधिवक्ता दिवस मनाया गया|
संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने बताया कि 3 दिसंबर, 1884 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज का दिन अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है| संस्था के सचिव रागिब आलम ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे एक विद्वान अधिवक्ता थे उन्होने भारतीय संविधान के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया| उन्होने 12 वर्षो तक राष्ट्रपति के रुप में काम करने के बाद 1962 में अवकाश की घोषणा की| वक्ताओं के रुप में महबूब आलम अंसारी एड० व अमीर अंसारी एड० ने भी अपने विचार रखें|
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महबूब आलम अंसारी एड०, समाजसेवी रागिब आलम, अमीर अहमद अंसारी एड०, इकराम कुरैशी तेवड़ा, अली शाह ज़ैदी एड०, मो नवाज़ एड०, काशिफ़ मुशीर एड० आदि शामिल रहे|
" "" "" "" "" "