कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 वर्षीय आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गई. हर्ष बर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे

बिहार प्रदेश के सहरसा के रहने वाले आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गई है. हर्षवर्धन कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर जॉइन करने जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. पुलिस ने बताया कि हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे.

हर्ष बर्धन पढ़ाई में पहले से ही होनहार थे। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली थी। हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी, लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद 2022-23 में उन्होंने UPSC पास किया था।

आईपीएस हर्षवर्धन का परिवार बिहार के सहरसा जिला का रहनेवाला है. पिता की नौकरी मध्यप्रदेश में थी इसलिए वहां शिफ्ट हो गए थे. सिर्फ 26 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना रविवार (1 दिसंबर) की शाम हुई है. उन्होंने बताया कि हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक मकान और पेड़ से टकरा गया.

परिजनों ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस एकेडमी में अपनी चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी. उन्होंने बताया कि उनके पिता मध्यप्रदेश में उप-मंडल अधिकारी हैं.
हर्ष बर्धन के सिर में काफी गंभीर चोटें आई थीं और इलाज के लिए उनको अस्पताल ले जाया गया था। यहीं पर उनकी मौत हो गई। वहीं ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस एकेडमी में अपनी चार हफ्ते की ट्रेनिंग खत्म की थी और उन्हें हसन जिले में बतौर एएसपी के तौर पर नियुक्ति मिली थी।

 

सीएम सिद्धारमैया ने जताया दुख

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘हसन-मैसूर राजमार्ग पर किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारी हर्षबर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे तो ऐसी दुर्घटना हुई है। जब वर्षों की मेहनत रंग ला रही थी तो ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर्षबर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’

 

सीएम मोहन यादव ने भी शोक प्रकट किया

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS हर्ष बर्धन का “कर्नाटक पुलिस अकादमी” से प्रशिक्षण समाप्त कर हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए लौटते समय सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह चले जाना निश्चित ही राष्ट्र के लिए क्षति है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष व शांति प्रदान करें।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *