मैनपुरी। करहल थाना क्षेत्र के गांव रुरिया निवासी महिला ने विद्युत विभाग के जेई पर भाजपा समर्थक होने के कारण जातिसूचक शब्दों के उपयोग, गाली-गलौज, मारपीट करने और मीटर उखाड़ने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर जेई ने प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दी। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने पर्यटन मंत्री से शिकायत कर जेई खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
करहल थाना क्षेत्र के गांव रुरिया निवासी विधवा महारानी देवी जाटव ने शनिवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया कि वह गांव में अकेली रहती हैं। उनका पुत्र ध्रुव सिंह दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
नहीं जमा किया था बिजली बिल
परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह बिजली का बिल जमा नहीं कर सकी। उन पर बिजली विभाग का 30745 से अधिक का बिल बकाया है। कुछ दिन पूर्व बकाया वसूली को आई टीम से उन्होंने जल्द जमा करने की अपील की तो अधिकारी मार गए। इसके बाद भी उपखंड अंडनी पर तैनात जेई मनीष यादव लाइनमैन रजनेश उर्फ केसी 27 नवंबर को उनके घर पर पहुंचे।
जहां जेई ने उनसे रुपये जमा करने को कहा तो पीड़िता ने कहा कि उनका पुत्र दिल्ली से लौट आए तो वह पूरा बिल जमा करा देंगी। इस पर जेई ने जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि बहुत बड़ी भाजपा की समर्थक बनती है, तूने सपा को वोट नहीं दिया इसलिए आज ही बिल जमा करना पड़ेगा।
जेई पर गाली देने का आरोप
महिला के गाली देने से मना करने पर जेई मनीष यादव ने धक्का देते हुए परिसर में लगे मीटर को उखाड़ लिया। जब पीडिता ने शिकायत करने की बात कही तो जेई ने प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दी। जब पीड़िता थाने में शिकायत करने गई तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।
शिकायत पर मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों और सीओ करहल से मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सीओ करहल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।