लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे ने कोहरे की वजह से 22 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। यह ट्रेनें एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं, ताकि कोहरे के दौरान ट्रेनों का सामान्य और संरक्षित संचालन हो सके।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाइन क्षमता कम हो जाती है, जिस कारण ट्रेनों की संख्या में कमी की जाती है। निरस्त की गई ट्रेनों की जानकारी 139 नंबर के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग सेवाओं पर भी मिलेगी।
ट्रेन संख्या 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनल व 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ जं. एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी, 12596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी, 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी, 15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी, 15059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 27 फरवरी, 15060 आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 27 फरवरी, 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च, 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
ऐसे ही 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर दो दिसंबर से आठ जनवरी, 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी, 14213 वाराणसी जं.-बहराइच एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी, 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च, 14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी, 14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी, 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी, 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी, 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च, 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी।

ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त

12529/12530 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस, 15035/15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस, 15054/15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15079/15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 15119/15120 देहरादून-बनारस, 15127/15128 नई दिल्ली-बनारस, 15159/15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, 25035/25036 रामनगर-मुरादाबाद, 15025/15026 आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ, 15074/15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस, 15076/15075 शक्तिनगर-टनकपुर, 15903/15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 15621/15622 आनन्द विहार टर्मिनल-कामाख्या, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली/12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी, 15909/15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़, 11123/11124 बरौनी-ग्वालियर, 11109/11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी-लखनऊ जं., 12180/12179 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं, 13019/13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस अलग-अलग तारीखों में निरस्त की गईं हैं।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *