अलीगढ़। बंटवारे के दौरान पाकिस्तान चले गए लोगों के नाम 77 वर्ष बाद भी जिले की खतौनी में दर्ज हैं। नया मामला कोल तहसील की मिर्जापुर सिया ग्राम पंचायत का सामने आया है। यहां तीन भूखंड की खतौनी में मालिकों का निवास पाकिस्तान लिखा हुआ है। नियमानुसार ये जमीन शत्रु संपत्ति घोषित हो जानी चाहिए, लेकिन दशकों से जिम्मेदार चुप्पी साधे रहे।
पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने शिकायत की तो कोल तहसील प्रशासन की जांच में पर्दाफाश हो गया। इन संपत्ति की कीमत करीब बीस लाख रुपये बताई जा रही है। चार दिन पहले जिला प्रशासन तीनों भूखंडों को शत्रु संपत्ति घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। वहां से आदेश मिलते ही खतौनियों से पाकिस्तानी लोगों का नाम हटा दिया जाएंगे।

अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

मिर्जापुर सिया के कुछ लोगों ने जिला प्रशासन से की शिकायत में कहा था कि उनके गांव में कुछ भूखंड लावारिस पड़े हैं। जिलास्तरीय अधिकारियों ने कोल तहसील प्रशासन को जांच के आदेश दिए। राजस्व अभिलेखों को खंगाला तो पता चला कि गाटा संख्या 431 में 1.09 हेक्टेयर भूमि दर्ज है।

इसमें 0.146 हेक्टेयर भूमि अब्दुल रहमान व अब्दुल मजीद के नाम दर्ज है। गाटा संख्या तीन में 0.004 हेक्टेयर भूमि है। इस पर अमर मोहम्मद का नाम दर्ज है। गाटा संख्या 295 क, 233 क व 608 क में 1.15 हेक्टेयर भूमि दर्ज है। इसमें से 0.0196 हेक्टेयर भूमि कुर्बान अली के नाम है।

बंटवारे के बाद चले गए थे पाकिस्तान

ये सभी लोग बंटवारे के समय ही पाकिस्तान जा चुके हैं। तहसील प्रशासन ने रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है। यहां इसे शत्रु संपत्ति घोषित करने के लिए शासन को भेजा गया है।

एडीएम प्रशासन पंकज कुमार का कहना है कि कोल तहसील से जांच रिपोर्ट मिली थी। इसमें कहा गया था कि तीन गाटाओं में पाकिस्तानियों के नाम दर्ज हैं। इन नामों को हटाकर शत्रु संपत्ति घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

धन जारी होते ही माह भर में कराएंगे सर्वे

वहीं फरीदपुर-दातागंज बदायूं को जोड़ने वाले पुल से कार सवार युवकों के हादसे का शिकार होने के बाद अधूरे पुल के भविष्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसको लेकर दैनिक जागरण के तीन दिवसीय समाचारीय अभियान के जरिये प्रमुखता से प्रकाशित समस्या का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कवायद तेज कर दी है। मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी ने शासन को पत्र लिखकर हाइड्रोलिक माडल स्टडी के लिए 29.5 लाख धनराशि शीघ्र जारी करने की अपील की है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *