अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
मिर्जापुर सिया के कुछ लोगों ने जिला प्रशासन से की शिकायत में कहा था कि उनके गांव में कुछ भूखंड लावारिस पड़े हैं। जिलास्तरीय अधिकारियों ने कोल तहसील प्रशासन को जांच के आदेश दिए। राजस्व अभिलेखों को खंगाला तो पता चला कि गाटा संख्या 431 में 1.09 हेक्टेयर भूमि दर्ज है।
बंटवारे के बाद चले गए थे पाकिस्तान
ये सभी लोग बंटवारे के समय ही पाकिस्तान जा चुके हैं। तहसील प्रशासन ने रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है। यहां इसे शत्रु संपत्ति घोषित करने के लिए शासन को भेजा गया है।
एडीएम प्रशासन पंकज कुमार का कहना है कि कोल तहसील से जांच रिपोर्ट मिली थी। इसमें कहा गया था कि तीन गाटाओं में पाकिस्तानियों के नाम दर्ज हैं। इन नामों को हटाकर शत्रु संपत्ति घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
धन जारी होते ही माह भर में कराएंगे सर्वे
वहीं फरीदपुर-दातागंज बदायूं को जोड़ने वाले पुल से कार सवार युवकों के हादसे का शिकार होने के बाद अधूरे पुल के भविष्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसको लेकर दैनिक जागरण के तीन दिवसीय समाचारीय अभियान के जरिये प्रमुखता से प्रकाशित समस्या का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कवायद तेज कर दी है। मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी ने शासन को पत्र लिखकर हाइड्रोलिक माडल स्टडी के लिए 29.5 लाख धनराशि शीघ्र जारी करने की अपील की है।