गोरखपुर। सैनिक ने लहंगा सिलवाने के बहाने मंगेतर को बुलाया। कुलदेवी का दर्शन करने के बाद गुलरिहा के टिकरिया जंगल में ले गया जहां दुपट्टे से उसका गला कस दिया। अचेत होने पर मृत्यु होने के अंदेशा में छोड़कर चला गया।
एक घंटे बाद होश में आने पर युवती ने राहगीरों की मदद से घटना की जानकारी स्वजन को दी तो वह बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए। गुलरिहा थाना पुलिस ने हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर मंगलवार की सुबह आरोपित सैनिक को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
सेना में जवान गुलरिहा क्षेत्र के पोखरियहवा में रहने वाला अनूप चौहान की तैनाती राजस्थान में है। गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाली युवती से उसकी शादी तय होने पर छुट्टी लेकर घर आया था। तय कार्यक्रम के अनुसार 20 नवंबर को तिलक का कार्यक्रम हुआ। चार दिसंबर को शादी की तिथि तय थी जिसकी तैयारी में दोनों परिवार के लोग कर रहे थे।
सेना में जवान गुलरिहा क्षेत्र के पोखरियहवा में रहने वाला अनूप चौहान की तैनाती राजस्थान में है। गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाली युवती से उसकी शादी तय होने पर छुट्टी लेकर घर आया था। तय कार्यक्रम के अनुसार 20 नवंबर को तिलक का कार्यक्रम हुआ। चार दिसंबर को शादी की तिथि तय थी जिसकी तैयारी में दोनों परिवार के लोग कर रहे थे।
सोमवार की सुबह अनूप ने मंगेतर के पास फोन किया। बताया कि लहंगा से शेरवानी का रंग मैच करे, इसलिए साथ में चलकर वह खरीदारी कर ले। घरवालों को बताने के बाद युवती अकेले ही सड़क पर पहुंची और अनूप की बाइक पर बैठ गई।
आरोप है कि इसके बाद कुलदेवी का दर्शन कराने के बहाने टिकरिया जंगल में ले गया और सुनसान स्थान पर बाइक रोक कर बात करने लगा। इसी दौरान उसने दुपट्टे से मंगेतर का गला कस दिया। अचेत होने पर मृत समझकर घर चला आया।
होश में आने पर राहगीरों की मदद से युवती ने स्वजन को फोन करके बताया तो वह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट ले गए, जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद मंगलवार को युवती को घर भेज दिया गया। उसकी मां की तहरीर पर अनूप के विरुद्ध हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर गुलरिहा थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
होश में आने पर राहगीरों की मदद से युवती ने स्वजन को फोन करके बताया तो वह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट ले गए, जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद मंगलवार को युवती को घर भेज दिया गया। उसकी मां की तहरीर पर अनूप के विरुद्ध हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर गुलरिहा थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि इसके बाद कुलदेवी का दर्शन कराने के बहाने टिकरिया जंगल में ले गया और सुनसान स्थान पर बाइक रोक कर बात करने लगा। इसी दौरान उसने दुपट्टे से मंगेतर का गला कस दिया। अचेत होने पर मृत समझकर घर चला आया।
"
""
""
""
""
"
कॉल डिटेल दिखाने पर कबूला जुर्म
गुलरिहा थाना पुलिस ने अनूप को हिरासत में लिया तो उसने मंगेतर का गला कसकर मारने की घटना से इन्कार कर दिया। कॉल डिटेल दिखाने पर और घटनास्थल पर मौजूदगी का प्रमाण देने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया।
बड़ी बहन के इनकार करने पर छोटी से तय हुई शादी
युवती की बड़ी बहन उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। अनूप के मामा ने बड़ी बहन से ही शादी करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन उसने पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की जानकारी देकर मना कर दिया। बाद में रिश्तेदारों ने छोटी बहन से शादी तय करा दी। अनूप ने पूछताछ में बताया कि इसी बात से वह नाराज था। इसलिए आवेश में आकर मंगेतर का गला कस दिया।