बस में सवार थे 25 से अधिक यात्री
इस दौरान बस अनियंत्रित होते हुए टोल प्लाजा के आठ नंबर लाइन में खड़े एक पोल से जा टकराई। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे। जिनमें से सात से अधिक लोगों को चोट आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस तेज गति से आ रही थी और टोल प्लाजा पर लाइन बदलने के चक्कर में पोल से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पहुंचाया जहां घायलों का उपचार किया गया।
झड़ीपानी-कोल्हूखेत मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित
मसूरी। झड़ीपानी से कोल्हूखेत जाने वाले मार्ग पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर गिर गयी, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गयी। कार में सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल हायर सेंटर देहरादून भेज दिया।
देहरादून के तीन युवा जन्मदिन मनाने मसूरी गये थे, वापसी में वह झड़ीपानी-कोल्हूखेत मार्ग से आ रहे थे कि कार के ब्रेफ फेल हो गये और उनकी कार संख्या यूके 07 बीजेड 1266 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे दूसरी ओर सड़क पर आ गिरी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार से तीनों को बाहर निकालकर हायर सेंटर देहरादून भिजवाया।
कार में अभिषेक 19 वर्ष पुत्र विरेंद्र सिंह चौहान निवासी मोथरोवाला देहरादून, आदित्य चौहान 25 वर्ष पुत्र विरेंद्र सिंह चौहान निवासी मोथरोवाला देहरादून और एक युवती आदिती उम्र 24 वर्ष पुत्री हरीश कुमार निवासी द्वारिका मोड़ रामा पार्क मलिक प्रापर्टी नई दिल्ली हाल निवास डीआईटी विश्वविद्यालय मसूरी देहरादून मार्ग सवार थे। दुर्घटना में एक युवक अभिषेक के पैर में चोट लगी है, लेकिन सभी सुरक्षित हैं।