हल्द्वानी। रील बनाने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके लिए युवा कुछ भी करने को तैयार बैठे हैं। चंपावत का युवक हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर अर्धनग्न होकर बाइक दौड़ाकर रील बनाने लगा। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। बाइक सीज कर दी है और युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।

शनिवार रात नैनीताल रोड पर एक युवक अर्धनग्न होकर बाइक से स्टंट कर रहा था, जिस कारण लोगों को हादसे का खतरा होने का डर था। युवक के दोस्त उसका वीडियो बना रहे थे। मामले की शिकायत लोगों ने 112 पर कर दी। पुलिस पहुंची तो युवक भाग खड़ा हुआ। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने स्टंटबाज युवक को ढूंढ लिया।

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि युवक की पहचान रीठा साहिब चंपावत निवासी श्याम सिंह के रूप में हुई, जिसे बाइक समेत थाने लाया गया।

पूछताछ में युवक ने बताया कि इंस्टाग्राम पर लाइक्स के चक्कर में वह स्टंट कर रहा था। युवक को माफीनामा देने पर छोड़ दिया है। बाइक को मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में सीज कर दिया गया है।

लकवा हुआ तो बनभूलपुरा का पेंटर करने लगा स्मैक की तस्करी

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : बनभूलपुरा में रहने वाले पेंटर को लकवा क्या हुआ, पैसे कमाने के लिए वह स्मैक तस्करी करने लगा, लेकिन पुलिस से बच नहीं सका। उसे 12.02 ग्राम स्मैक के संग पकड़कर जेल भेज दिया गया है।

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि शनिवार की रात टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक युवक को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 12.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी अरशद हुसैन बताया।

युवक ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से पेंटर है। कुछ समय पहले उसे लकवा हो गया था, जिससे शरीर के बाएं हिस्से ने काम करना बंद कर दिया। इस कारण उसने स्मैक का धंधा शुरू कर दिया। बनभूलपुरा के एक व्यक्ति से वह स्मैक खरीदता था, जिसे बाद में युवकों को बेचता था। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *