चंडीगढ़। हरियाणा के एक आईपीएस अधिकारी पर महिला कर्मचारियों के यौन शोषण के प्रयास के आरोपों की जांच पर सवाल उठने लगे हैं। फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी इन आरोपों की जांच कर रही है। 19 महिला पुलिस कर्मियों से पूछताछ के बाद जांच अधिकारी ने दावा किया है कि अभी तक ऐसे आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।

सोशल मीडिया के ग्रुप में वायरल हुआ पत्र

दूसरी तरफ, इंटरनेट मीडिया पर जय माता दी के नाम से बने ग्रुप में एक अन्य पत्र रविवार रात को वायरल हो गया, जिसमें कहा जा रहा है कि जांच अधिकारी ने जिन महिला पुलिस कर्मियों से पूछताछ की हैं, वास्तव में वह पीड़ित नहीं हैं।
वास्तविक पीड़ित महिला कर्मचारियों पर दबाव बनाकर उन्हें लालच दिया जा रहा है। इस पत्र में यहां तक कहा गया कि आईपीएस अधिकारी पीड़ित महिला कर्मचारियों से माफी मांगने तथा मामला रफा-दफा करने की एवज में 10-10 लाख रुपये तक देने को तैयार है।

सीएम से निष्पक्ष जांच कराने की मांग

इस पत्र के मुताबिक महिला पुलिस कर्मियों को आईपीएस अधिकारी के पास भेजने वाली दो महिला अधिकारियों ने ही आईपीएस अधिकारी की ओर से पैसा देने की पेशकश की है।

इन महिला कर्मचारियों ने सीएम से कहा है कि यदि वे निष्पक्ष जांच कराएं तो पीड़िताएं सब कुछ बताने को तैयार हैं। इसके लिए एक खुले माहौल में जांच कराने की मांग की गई है, ताकि असलियत सबको पता चल सके।

हरियाणा महिला आयोग ने लिया संज्ञान

जांच किसी जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी को सौंपने की मांग करते हुए इस पत्र में कहा गया है कि आरोपित आईपीएस अधिकारी और उनके लिए लाइजनिंग करने वाली दोनों महिला पुलिस अधिकारियों को संबंधित जिले से बाहर स्थानांतरित कर जांच पूरी कराई जानी चाहिए।

इस पूरे मामले में हरियाणा महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। पुलिस महानिदेशक से सोमवार तक अभी जितनी भी जांच हुई, उसके आधार पर रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही आरोपित आइपीएस अधिकारी को भी महिला आयोग में 30 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा गया है।

इस IPS अधिकारी के निशाने पर रहे हैं कई बदमाश

बताया जाता है कि हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स में काम कर चुके इस आईपीएस अधिकारी के निशाने पर कई बड़े बदमाश और प्रापर्टी डीलर रहे हैं। एसपी आस्था मोदी इस दिशा में भी जांच करने में जुटी हैं कि कहीं गैंगस्टर और प्रापर्टी डीलरों ने बदनाम करने के लिए इस आईपीएस अधिकारियों को किसी षडयंत्र में तो नहीं फंसाया है।

ताजा मामला गुरुग्राम में उनके किसी रिश्तेदार की प्रापर्टी से जुड़ा बताया जा रहा है। प्रापर्टी डीलर ने जब आईपीएस अधिकारी के रिश्तेदारों को डीलिंग के बावजूद प्रापर्टी नहीं दी तो गुरुग्राम के एक थाने में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।

विनेश फोगाट ने की निष्पक्ष जांच की मांग

ओलिंपियन पहलवान एवं जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने महिला पुलिस कर्मी के यौन शोषण के प्रयास के मामले में ट्वीट कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जैसे पहलवान बेटियों के रक्षक ही उनके भक्षक हो गए थे, उसी तरह इस बार हरियाणा की बेटियों के साथ हरियाणा पुलिस में हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद कम है कि हरियाणा या केंद्र सरकार इन हरियाणा पुलिस की महिलाओं के साथ न्याय करेगी। अब तक इनकी आवाज को या तो दबा चुके होंगे या दबाया जा रहा होगा। सारा पुलिस, राजनीतिक तंत्र आपको और आपके परिवार को तोड़ देता है। ये अन्याय के साथ समझौता करने को मजबूर कर देते हैं। जिस तरह समाज के हर वर्ग ने हमारा साथ दिया था, हम और सारा समाज भी इनके साथ हैं।

हरियाणा पुलिस संगठन की बैठक आज हरियाणा पुलिस संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिलावर सिंह ने बताया कि महिला पुलिस कर्मियों के यौन शोषण के प्रयास से संबंधित पत्र वायरल होने पर सोमवार को जींद में एसपी कार्यालय में संगठन की बैठक बुलाई है।

दिलवार सिंह ने कहा कि अभी तक पत्र लिखने वाली मुख्य पुलिसकर्मी नहीं मिली है, लेकिन जिन दूसरी पुलिस कर्मियों का नाम लिखा गया है, उनसे संगठन ने संपर्क किया है। सोमवार को इस मामले को लेकर आइपीएस अधिकारी से भी मिला जाएगा और इसके बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *