मुज़फ्फरनगर,दिनाँक 6 अक्टूबर 2024 को शुक्रताल में संपन्न हुए राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के द्वारा आयोजित गुर्जर समागम कार्यक्रम की धन्यवाद सभा का आयोजन ग्राम खोकनी के प्रधान चौ. रशेंद्र सिंह गुर्जर के आवास पर आयोजन किया गया। जिसमें आमंत्रण पर पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ•रविंद्र सिंह गुर्जर को उपस्थिति गुर्जर समाज के व्यक्तियों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ पगड़ी पहनते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया,
उपस्थित गुर्जर समाज के क्षत्रपों ने कहा कि राष्ट्रीय गुर्जर महासभा, गुर्जर समाज को उनके अधिकारों से वंचित रखने के विरुद्ध आवाज उठाने वाला समाज का एक मजबूत मंच है जो समाज के साथ होने वाले अन्याय के विरुद्ध मुखर आवाज उठाता है। आज के समय में गुर्जर समाज को राजनीतिक दृष्टि से हाशिये पर रखते हुए एक सोची समझी साजिश के तहत उनके नेतृत्व को समाप्त करने का राजनीतिक षड्यंत्र रचकर राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं अन्य उपलब्धियों को अर्जित करने से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है। उपस्थित गुर्जर समाज के द्वारा एक सुर में इन सभी किए जा रहे दुराग्रहो का प्रबल जवाब मीराँपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपनी वोट की शक्ति से देने का शंखनाद किया। उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक पार्टी गुर्जर समाज को महत्व देगी गुर्जर समाज एक जुट होकर उसके साथ खड़ा होगा एवं अपनी शक्ति का राजनीतिक रूप से प्रदर्शन करेगा। यदि राजनीतिक पार्टियां गुर्जर समाज को नजर अंदाज करती है तो इसके बारे में भी गुर्जर समाज एकजुट होकर निर्णय लेगा परंतु हर स्तिथि मे निर्णायक की भूमिका मे होगा। कार्यक्रम में क्षेत्र से भारी संख्या में गुर्जर समाज की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में क्षेत्र से चौ रामफल दरोगा( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), चौ सोमपाल गुर्जर, चौ• सोयवीर, चौ जगबीर, चौ नवाब, चौ इशाय सिंह, चौ संतरपाल, चौ मदन पाल सिंह, चौ कुलदीप, चौ राजपाल प्रधान, चौ विपिन, चौ अभिषेक, चौ महकपाल प्रधान, चौ विनोद कोहली, चौ मोनू कोहली,चौ रोबिन अवाना, चौ पवन मास्टर, चौ गजराज गुर्जर व अन्य लोग मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "