बुढ़ाना प्रकरण, प्रदेश में योगी सरकार है दंगाइयों की नहीं चलेगी सख्त कार्रवाई होगी-अवनीश त्यागी
मुजफ्फरनगर,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी आज अखिल त्यागी के परिजनों से मिलने बुढ़ाना पहुचे जहा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा जब अखिल त्यागी की विवादित टिप्पणी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था तो उसके बावजूद दंगाई लोग सक्रिय हो गए और माहौल खराब करने के लिये पथराव व भड़काऊ नारेबाजी करके कस्बे का माहौल बिगड़ता व वातावरण खराब करने प्रयास कर रहे थे ऐसे लोग सावधान हो जाये अब दावत नही खाएंगे प्रदेश में योगी जी की सरकार है दंगाई लोगो खिलाफ शक्ति के साथ कार्यवाही की जाएगी,ऐसे लोगो को जहा रहना चाहिए वही रहेंगे,
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने अखिल त्यागी के परिजनों को उपद्रवियों पर सरकार द्वारा कठोरतम कार्रवाई करने के प्रति आश्वस्त भी किया।
बता दे आज इस प्रकरण में एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने विवादित टिप्पणी के बाद आरोपी अखिल त्यागी की दुकान पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही अन्य लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है।
" "" "" "" "" "